कृषि क्षेत्र किसी भी देश के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं. इसी को देखते हुए स्नेल इंटीग्रल प्राइवेट लिमिटेड ने आज नई दिल्ली स्थित एरोसिटी प्राइड प्लाजा होटल में “कृषि और ग्रामीण संचार शिखर सम्मेलन 2024” पर पूरे दिन का शिखर सम्मेलन आयोजित किया. इस दौरान समारोह का उद्देश्य उन्नत कृषि और ग्रामीण संचार रणनीतियों, नीति संरेखण और बहु-हितधारक सहयोग पर चर्चा करना था, जिससे विकसित भारत 2047 के लिए अंतराल को पाटा जा सके. इस दौरान ‘द स्नेलशो कॉफी टेबल बुक’ और ‘भारत में ग्रामीण संचार और कृषि: विकसित भारत 2047 के मार्ग’ पर ज्ञान पत्र जारी किया गया.

फसल क्रांति, कृषि की नई उम्मीद…. फसल क्रांति एक ऐसा Online News Channel जो आपको कृषि क्षेत्र की हर छोटी- बड़ी जानकारी से Update रखेगा. इस चैनल के माध्यम से आप कृषि जगत की हर जानकारी को हासिल कर सकते हैं. साथ ही आपको राजनीति, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य, जैसी अन्य खबरों को जानने का मौका भी यहां मिलेगा. क्या है फसल क्रांति फसल क्रांति Print Media में पिछले 10 सालों से काम कर रही है. फसल क्रांति Magazine कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है जो भारत के कई राज्यों में किसानों को कृषि से संबंधित जानकारियों के बारे में जागरुक करती है.

Leave a Reply